Follow Us:

25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 अप्रैल तक होंगी 22 बैठकें

पी. चंद, शिमला |

13वीं विधानसभा के बजट सत्र की 25 से शुरू होगा। 1 अप्रैल तक चलने वाले इस बार के बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जट सत्र 2020-21 की घोषणा कर दी है। सत्र का शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा इसके बाद अनुपूरक बजट और 27 फरवरी को उसका पारण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 5 दिन तक चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिनके पास वित्त विभीग भी है वे 6 मार्च को वितीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगे। इसके बाद 9 मार्च से लेकर 14 मार्च यानी 5 दिन तक बजट पर चर्चा होगी। वहीं, 15 मार्च से 22 मार्च तक ब्रेक रहेगी। इस दौरान सदन की समितियां बजट पर समीक्षा करेंगी। इसके पश्चात 23 मार्च से 27 मार्च तक बजट की मांगों पर चर्चा और मतदान होगा और 27 मार्च को ही विधेयक पारित किया जाएगा।

इस बजट सत्र में 2 बैठकें गैर सरकारी सदस्य के कार्यों की लिए रखी गई हैं। ये बैठकें 5 मार्च और 26 मार्च को निर्धारित की गई हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर सदन की चर्चा में भाग लें और सदन को संचालित करने में अपना पूर्ण सहयोग दें।