25 फरवरी सुबह 11 बजे से हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र शुरू हो रहा है। एक महीने तक चलने वाले सत्र के लिए दोनों मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है। भाजपा विधायक दल की बैठक शिमला के पीटरहोफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कि अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होगी । साथ ही विपक्ष के तीखे प्रहार के जबाब पर रणनीति बनाई जाएगी।
दूसरी तरफ विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने के लिये विधायकों के साथ बैठक कर रही है । विपक्ष के पास सदन के अंदर सत्ताधारी दल को घेरने के लिये कई मुद्दे हैं , जिसके संकेत विपक्ष ने पहले ही दे दिए है।