हिमाचल और उत्तर प्रदेश के बीच सोमवार यानी आज परिवहन निगम की बसें चलाने पर समझौता हो गया है। हिमाचल सरकार में परिवहन मंत्री और योगी सरकार में बकायदा इस पर हस्ताक्षर हुए और इस दौरान एक बस को हिमाचल के लिए हरी झंडी दिखाई गई। इसके साथ ही हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बीच भी अंतर्राज्यीय समझौता हुआ है और अब यहां भी जल्द डायरेक्ट बसिस चलेंगी।
लखनऊ में हुए इस समझौते में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर करवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।
वहीं, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इन समझौतों के कारण प्रदेश के लोगों का पड़ोसी राज्यों के साथ आवागमन अधिक सुलभ होगा और अन्तर्राज्यीय यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 1985 के बाद यह पहला अवसर है, जब हिमाचल और उत्तर प्रदेश के मध्य इस प्रकार का समझौता हुआ है, जो सामयिक आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश में अति आवश्यक था।