हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में शुरू हो चुकी है। कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की जा सकती है। क्योंकि सरकार द्वारा कैबिनेट में 25 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों में दी गई छुट्टियां खत्म हो रही है। ऐसे में सरकार स्कूलों में क्लास से लगाने के बजाय लगाने के बजाय ऑनलाइन पढ़ाई को फिर से शुरू करने का निर्णय ले सकती है।
कैबिनेट में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कारोना के मामलों को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। जिसमें कारोना के बीच दी गई छूट पर ओर अधिक सख्ती बरतने पर फैसला लिया जा सकता है। नाईट कर्फ्यू लगाने पर भी हो चर्चा हो सकती है। प्रदेश में लगातार कारोना के मामले बढ़ रहे है। कारोना से 528 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी शिमला में सबसे ज्यादा कारोना के मामले है।