हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक विधानसभा में शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्यतः 8 एजेंडे रखे गए हैं। कैबिनेट में 2020 -21 के बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। कैबिनेट की बैठक उचित मूल्य की दुकानों को खोलने की गाइडलाइंस में संशोधन को लेकर चर्चा हो सकती है। कुल्लू की जीया पंचायत को कुल्लू थाना से हटाकर भुंतर में शामिल करने को लेकर चर्चा की उम्मीद है। आबकारी एवम कराधान विभाग में इटीईओ के चार पद भरने की मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट की बैठक में पंडोह-1,पंडोह-2 व शाहपुर में विशेष भूमि अधिग्रहण को एक साल के लिए एक्सटेंशन देने पर विचार हो सकता है। हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी की सम्मान राशि प्रसुविधाएँ विषय पर विधानसभा में प्रस्तुतिकरण पर चर्चा के अलावा स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा बारे भी चर्चा की जाएगी।