जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार 2 बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पॉवर पॉलिसी सहित बैठक में नौकरियों का पिटारा खुल सकता है। साथ ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। तीन वर्ष की अनुबंध सेवाएं पूरी कर चुके सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों के नियमितीकरण पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जीरो बजट खेती के तहत किसानों को दिए जाने वाले लाभों पर भी मंत्रिमंडल निर्णय लेगा।
अनुबंध पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को तीन वर्ष की सेवाओं के बाद सरकार नियमित करती है। साल में दो बार एक अप्रैल और एक अक्तूबर नियमितीकरण की प्रक्रिया के लिए तिथियां तय की गई हैं। इस दौरान अपना तय कार्यक्रम पूरा करने वाले कर्मियों को लाभान्वित किया जाता है।
बैठक में ऊर्जा नीति के सरलीकरण का मामला भी आएगा। सरकार जलविद्युत परियोजनाओं पर रॉयल्टी प्रावधानों में ढील देने की तैयारी में है।