Follow Us:

जनता को लुभाने के लिए कैबिनेट मीटिंग में हो सकते हैं कई अहम फैसले

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 27 सितंबर को होने जा रही है। विधानसभा चुनावों से पहले हो रही कैबिनेट की इस बैठक को अंतिम माना जा रहा है। इस कैबिनेट में सरकार कई वर्गों को खुश करने के लिए अहम फैसले ले सकती है। इसके पीछे वजह भी है कि तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं।

बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को लेकर खासी उत्साहित है और चुनावों में एम्स के शिलान्यास का फायदा लेने की पूरी कोशिश कर रही है। इसका तोड़ निकालने के लिए सरकार कैबिनेट बैठक के जरिए घोषणाओं का पिटारा खोल सकती है।

सूचना के मुताबिक कर्मचारियों और बेरोजगारों को लुभाने की पूरी कोशिश की जाएगी। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष करने का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा पेंशनरों की 5,10,15 फीसदी लाभ की मांग पर भी मुहर लग सकती है। साथ ही कंप्यूटर टीचर, अन्य शिक्षकों, आउटसोर्स कर्मचारियों की लंबित मांगों सहित पंचायत चौकीदारों की मांगों पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है।