विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही के बाद जयराम सरकार की कैबिनेट की। बैठक में कैबिनेट ने सुलह में पोलटेक्निकल कॉलेज खोलने को अपनी मंजूरी दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने इलेक्शन कमीशन में 9 पदों को भरने की भी मंजूरी दी है।
बैठक में अंतराष्ट्रीय आतंकवाद घटनाओं में मारे गए परिवारों के आश्रितों को करुणामूल आधार पर नोकरी देने को भी मंजूरी दी गई। धौलाकुआं में iim के लिए भूमि होगी हस्तांतरित, भारत के नियंत्रक एवम महालेखा को लेकर बिल लाने की मंजूरी दी गई है।