हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में साढ़े तीन बजे शुरू हो चुकी है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कर रह हैं और इस बार हो रही बैठक में मौजूदा सरकार के सभी नेता मौजूद हैं। जबकि, सुजान सिंह पठानिया बीमार होने के कारण मीटिंग में नहीं आ पाए। इससे पहले बैठक 2 बजे होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री को टाइम से नहीं पहुंचने पर इसे तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बार होने जा रही बैठक में कई लोकलुभावन घोषणाएं की जा सकती है। युवाओं को विशेष रूप से नौकरियों के अवसर दिए जा सकते हैं और सरकारी कर्मचारियों पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले भी सरकरा पैट और आईटी शिक्षकों को तोहफा दे चुकी है।