विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले बुधवार यानि 4 अक्तूबर को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने से पहले वीरभद्र सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को चुनावी सौगात दे सकती है। आचार संहिता से पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक को अंतिम बैठक माना जा रहा है।
इस कैबिनेट में सरकार सभी वर्गों को खुश करने के अहम फैसले ले सकती है। कैबिनेट में कर्मचारियों और बेरोजगारों को लुभाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस बैठक में पेंशनरो की 5,10,15 फीसदी लाभ की मांग पर भी मोहर लग सकती है।
इसके साथ ही कंप्यूटर टीचर, PTA शिक्षकों की वितीय लाभ की मांगों, आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति कर्मचारियों की मांगों सहित पंचायत चौकीदारों की मांगों पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश में लटके पड़े प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दी सकती है। वहीं, सीएम कि हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों के दौरों में कई गयी घोषणाओं को भी अमलीजामा भी पहनाया जा सकता है।