दोबारा शुरू की गई कैबिनेट की बैठक शाम करीब सवा आठ बजे खत्म हुई। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बताया कि आधे घंटे तक चलने वाली इस दूसरी बैठक में मुख्य रूप से अगली कैबिनेट बैठक धर्मशाला करवाने पर चर्चा की गई। हालांकि, बैठक धर्मशाला में करवाने पर सहमति नहीं बना पाई, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में विचार किया जाएगा और उसके बाद बैठक का स्थान तय किया जाएगा। इसके अलावा बाली ने बताया कि HRTC के लिए 40 करोड़ देने की ग्रांटेड डेट दी गई है। कॉन्ट्रेक्ट का स्केल और एरियल आदि दे दिये जाएंगे।
वहीं, दूसरी बार शुरू हुई कैबिनेट बैठक में इस चर्चा से साफ हो गया है कि मौजूदा सरकार आचार संहिता से पहले एक सप्ताह के अंदर ही एक और कैबिनेट की बैठक करने वाली है। हालांकि, जगह और तारीख़ अभी तय नहीं की गई है, लेकिन चुनावों से ठीक पहले एक के बाद एक कैबिनेट मीटिंग कर सरकार जनता को तोहफे दे रही है।