पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने पर चिंता जताई है। इसका मतलब साफ है कि कैप्टन सिद्धू की वजह से पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
बता दें कि कैप्टन ने पहले ही अपनी पार्टी बनाकर 2022 का चुनाव लड़ने की बात कही थी। भले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हो लेकिन कांग्रेस नाम से नाता नहीं तोड़ा। यही कारण है कि उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ रखा है। हालांकि अभी इस पार्टी का सिंबल तय होने में थोड़ा समय लगेगा।
कैप्टन ने अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा, “मेरी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। सिंबल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने का बाद हम लोग पंजाब लोक कांग्रेस का सिंबल शेयर करेंगे।”