पूर्व प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ दर्ज किए गए मामले वापिस लिए जाएंगे। कमेटी ऑफ सेक्रेटरी की बैठक में मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के तहत बनाए तीनों मामले वापस लिए जाएंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय राजनीतिक आधार पर एचपीसीए के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मामले बनाए थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक माह के भीतर इससे संबंधित सभी मामलों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाए।
उसके बाद HPCA से जुड़े मामले निर्धारित प्रावधान के तहत सरकार वापस ले लेगी। गौर रहे कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए सरकारी भवन गिराने, वन भूमि पर होटल बनाने और लालपानी स्थित क्रिकेट अकादमी के संबंध में केस दर्ज करवाए थे। यह तीनों मामले कांग्रेस सरकार ने अदालत में दायर किए थे।