मंडी हल्के से लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन को लेकर विपक्ष ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है । राठौर ने कहा कि जिन हालातों में सांसद मृत पाए गए हैं वो अपने आप में कई सवाल छोड़ गए हैं । इन सब सवालों का जवाब मिलना बेहद जरूरी है क्योंकि रामस्वरूप शर्मा न केवल कुशल संगठक थे बल्कि 2 बार के संसद भी थे । वर्तमान परिस्थितियों में कोई ऐसी वजह नहीं थी जो उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़े। प्रदेश की जनता को सच्चाई जानने का पूरा हक है और मुख्यमंत्री को चहिए की वे स्वयं सीबीआई जांच कि पैरवी करें।
बता दें कि सांसद रामस्वरूप शर्मा की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में सांसद का निवास है। इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।