अपने गृह जिला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने AAP पर जमकर निशाना साधा। करोड़ों की घोषणाओं के बाद सुजानपुर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिसोदिया कभी खुद तो मुख्यमंत्री कभी बने नहीं हैं और दूसरों को मुख्यमंत्री बनाने चले है। भाजपा में पार्लियामेंट्री बोर्ड है तो शीर्ष नेतृत्व है वह तय करता है कि क्या करना है। सिसोदिया की अपनी इच्छा पूरी नहीं हो रही तभी वे ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश में शानदार सरकार चल रही है और चार राज्यों में जीत दर्ज कर सरकार बनाई है तो अब हिमाचल की बारी है। उतर प्रदेश में आप पार्टी की जमानतें जब्त हुई है और दो दिनों पहले पार्टी के नेताओं के छोड़ने का यह दर्द छलक रहा है जिससे उजागर करता है कि आम आदमी पार्टी कितनी खोखली पार्टी है।
आप पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी के भाजपा ज्वाइन करने के बाद बयानों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आठ सालों तक आप पार्टी में रहने वाले नेता जब भाजपा ज्वाइन करते है तो उन्हें गंदे कहा जा रहा है। केजरीबाल झूठ की राजनीति करते हैं और दिल्ली में भ्रष्ट सरकार चल रही है और अब आने वाले दिनों में आप पार्टी को छोड़ने की लाइन लगेगी।
सिसोदिया ने दिया था ये बयान
आपको बता दें कि आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसादिया ने बयान दिया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला की हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाया जा रहा है। उनकी जगह अनुराग ठाकुर को चुनावों तक मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ऐसे में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, भाजपा चाहे जिसे भी अपना सीएम बनाए। लेकिन नड्डा के बाद अब अनुराग ठाकुर ने भी उनके बयान का पलटवार किया है।