Follow Us:

2020 तक पूरा होगा AIIMS का काम, JP नड्डा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

डेस्क |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को AIIMS के निर्माण पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नड्डा ने कंपनी (NBSS) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका लक्ष्य समयसीमा पर काम करना होना चाहिए। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल जितनी जल्दी लोगों को सौंपा जाएगा, उतनी ही स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हो सकेंगी।

समीक्षा बैठक में नड्डा ने बिलासपुर में हेलीपैड बनाने पर जोर दिया और कहा कि दूर दराज के लोगों के मरीजों को यहां आने में आसानी हो इसके लिए हेलीपैड जरूरी है। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए एक अलग फुटपाथ का बंदोबस्त हो ताकि गाड़ियों और पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतें न आएं। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने नड्डा के सामने एम्स का डिज़ाइन भी पेश किया।

अस्पताल में मिलेगी हर सुविधा

नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के एम्स अस्पताल में 750 बेड होंगे। पूरे अस्पताल का निर्माण 205 एकड़ भूमि में किया जाएगा और ये संपूर्ण परियोजना 2020 तक पूरी हो जाएगी। साथ ही नड्डा ने एम्स में किफायती दवाओं, उपचार के लिए भरोसेमंद यंत्र (अमृत) आउटलेटों, जन औषधि केंद्रों के निर्माण पर भी जोर दिया।