प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुल्लू पहुंचे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने मनाली में उनका स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मनाली पहुंचे। अब कुछ देर बाद रक्षा मंत्री मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे। इनमें मनाली-लेह मार्ग पर बना प्रदेश का सबसे लंबा 360 मीटर दारचा पुल भी शामिल है।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह मनाली के साथ पलचान और नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा पुल का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए कोकसर से आगे कुठविहार में सभी वाहनों को रोक दिया गया है। कोकसर में भी इसी तरह की पूछताछ की जा रही है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न रहे। रक्षा मंत्री के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री औऱ राज्यपाल मनाली पहुंचे थे। उन्होंे इस सुरंग के उद्घाटन को ऐतिहासिक दिन बताया था।