Follow Us:

‘धूमल मंत्रिमंडल’ में इन नेताओं को मिल सकती है जगह!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के आसार काफी हद तक पुख़्ता हो चुके हैं। टेलीवीजन और सर्वे एजेंसियों के EXIT पोल में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में बीजेपी के नेताओं में मंत्रिमंडल को लेकर अभी से क्रेज़ दिखाई दे रहा है।

हालांकि, बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जिनका मंत्रिमंडल में जगह तय माना जा रहा है। लेकिन, सबसे बड़ा संशय उनकी जीत पर ही बना हुआ है। मसलन, पालमपुर से इंदू गोस्वामी और शाहपुर से सरवीण चौथरी का नाम इस श्रेणी में शामिल है। इनके अलावा कांगड़ा से ही रविंद्र रवि भी इसी सूची में हैं। क्योंकि, इन नेताओं की सीटें फंसी हुई हैं। अगर ये जीतते हैं, तो इनका मंत्रीमंडल में स्थान पक्का है।

हम आपको धूमल कैबिनेट के संभावित नामों की एक सूची पेश कर रहे हैं। साथ ही उन लोगों का भी नाम शामिल कर रहे हैं, जो जीत-हार के बारीक लाइन पर खड़े हैं। किस -किस जिले से कौन धूमल सरकार में मंत्री पद हासिल कर सकता है, उसकी सूची नीचे है…।

धूमल मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे
ज़िला नेता
 हमीरपुर प्रेम कुमार धूमल, मुख्यमंत्री
बिलासपुर  रणधीर शर्मा
ऊना सतपाल सत्ती या वीरेंद्र कुंवर में से कोई एक
कांगड़ा रमेश धवाला, विपिन परमार, (रविंद्र रवि/सरवीन/इंदू पर संशय)
चंबा  हंसराज की निकल सकती है लॉटरी
मंडी

अनिल शर्मा, जयराम ठाकुर

(गुलाब सिंह व महेंद्र सिंह पर ?)

कुल्लू महेश्वर सिंह
सिरमौर राजीव बिंदल
किन्नौर तेजवंत
शिमला

 सुरेश भारद्वाज और नरेंद्र बरागटा

(इनमें से किसी एक को स्पीकर का पद मिल सकता है)