जिला चंबा के अंतर्गत पड़ते विधानसभा क्षेत्र चुराह के ऑयल पंचायत के साहू गांव में दोपहर बाद से मदतान शुरू हो गया है। नायब तहसीलदार से बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थय सुविधाओं का आश्वासन मिलने के बाद लोग मतदान करने के लिए राजी हो गए हैं।
गौरतलब है कि असुविधाओं के चलते इस गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का फैसला किया था। दोपहर तक इस गांव का कोई भी व्यक्ति वोट डालने नहीं पहुंचा था। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की स्मस्याओं के सामाधान का आश्वासन दिया और लोगों को वोट करने के लिए कहा। बता दें कि यह गांव विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है।
प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 58.1 फीसदी हुआ मतदान