तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) आज यानि गुरुवार को दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। बुधवार को सर्वसम्मति से पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए राव ने मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग के गजट अधिसूचना प्रकाशित कर देने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।
तेलंगाना के राजभवन में दोपहर डेढ़ बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। केसीआर के साथ कुछ विधायकों के भी शपथ लेने की उम्मीद है। समारोह के बाद तेलंगाना भवन में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जहां वे केसीआर को अपना नेता चुनेंगे। टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत दर्ज की है।
उधर, जोरमथांगा ने बुधवार को कहा कि पार्टी के पास 26 विधायक हैं, इसलिए भाजपा के इकलौते विधायक बुद्ध धन चकमा को सरकार में शामिल करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और नई सरकार के 15 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है।