कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने लोक निर्माण मंत्री से पूछा कि सरकार द्वारा शिमला शहर की सर्कुलर सड़क को चौड़ा करने के लिए कीतनी धनराशि प्रदान की गई है? सड़क के किनारे गाड़ी पार्क को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? गाड़ियों की अवैध पार्किंग जाम की समस्या खड़ा कर रही है। जिस कोर्ट को दखल क्यों देना पड़ रहा है? सरकार उचित कदम क्यों नही उठा पा रही है?
मुख्यमंत्री की सदन में ग़ैरमौजूदगी के चलते आईपीएच मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने जबाब दिया कि शिमला सर्कुलर रोड़ को चौड़ा करने के लिए 18 करोड़ 84 लाख धनराशि प्रदान की गई है। अनधिकृत पार्किंग रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे 70 पॉइंट हैं जिनको क्लियर करना है। PWD ने 70 पॉइंट में से 28 पॉइंट क्लियर हो चुके है 28 पॉइंट अभी चौड़ा नहीं हो पाए हैं और14 पर काम चला हुआ है।