Follow Us:

गुटबाजी की अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रही बीजेपी: CLP

नवनीत बत्ता |

जब से कुललीप राठैर की  नियुक्ति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हुई है तब से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के भीतर बनते नए समीकरण किस तरफ जाते हैं इसको लेकर अब बीजेपी नजर गढ़ाए हुए है। इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अपने मन में कोई गलतफहमी भी ना पाले और कांग्रेस में गुटबाजी की झूठी अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास भी ना करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सशक्त पार्टी है और इस बार प्रदेश में सभी चारों सीटें जीतकर राहुल गांधी की झोली में डालेंगी।

अग्निहोत्री ने कहा कि की बेशक आज बीजेपी के लोगों को ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी गुटों में बंट चुकी है लेकिन, 10-15 दिन और निकलने दो सब कुछ शांत हो जाएगा और जिस तरह कांग्रेस पार्टी पहले मजबूत थी एक बार फिर उसी तरह मजबूत नजर आएगी।  

मुकेश ने कहा कि अभी तो कांग्रेस अध्यक्ष ने शपथ ही नहीं ली है इसलिए उनको लेकर कोई भी टिप्पणी करना बीजेपी के लिए महंगा पड़ सकता है। पार्टी के भीतर टिकटों को लेकर चल रहे घमासान को लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तो सर्वे होंगे और उसके बाद कमेटियों की मीटिंग में होंगी तभी टिकटों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी को सशक्त करने के लिए जन सभाओं का बड़े स्तर पर आयोजन कर रहे हैं तो उनमें जाना बिल्कुल गलत नहीं है। अग्निहोत्री ने  पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है बस अपने अपने नेताओं के पक्ष में आस्था दिखाने का एक तरीका है  इसके अलावा वह इस विषय पर कुछ भी नहीं कहना चाहते।