जयराम सरकार के जन मंच कार्यक्रम पर सीएलपी अग्निहोत्री ने करारा प्रहार किया है। अग्निहोत्री ने कहा कि ये कार्यक्रम कोई मुख्यमंत्री की नई सोच या अविष्कार नहीं, बल्कि ये एक नाम बदल कार्यक्रम है। पूर्व सरकारों के दौरान भी जनता के साथ संपर्क कार्यक्रम होते रहे हैं और उसी कार्यक्रम का लेबल और नाम बदलकर जनमंच पेश किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यदि पिछली सरकारों को रिकॉर्ड देखें तो उन्हें खुद-ब-खुद जबाव मिल जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में दो कार्यक्रम हुए और दोनों ही उन स्थानों पर किए गए जहां कांग्रेस के विधायक हैं। सरकार अपने कार्यक्रम करें, इसमें हमें आपत्ति नहीं, लेकिन सरकार को तय करना है कि चुने हुए प्रतिनिधियों को किस प्रकार सरकारी कार्यक्रमों में सम्मान देना है। एक ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद कहते हैं कि अदला -बदली से नहीं चलेंगे और नई सोच नई व्यवस्था के साथ काम करेंगे लेकिन पिछले 6 महीनों में ऐसा नजर नहीं आया। मुख्यमंत्री राजनीतिक बेड़ियों में नज़र आते हैं, जबकि उनका रिमोट कहीं और है।
हमीरपुर में हवाई पट्टी की उठाएंगे मांग
साथ ही अग्निहोत्री ने हमीरपुर में हवाई पट्टी होने की बात भी कही। अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी में जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है हम उसके लिए पूरा सहयोग देंगे, लेकिन सभी संसदीय क्षेत्रों में हवाई पट्टियां होने के साथ-साथ हमीरपुर में भी हवाई पट्टी होनी चाहिए। इसके लिए वे खुद जयराम ठाकुर से बात करेंगे।