हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में चल रही जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाईका) के तहत 1010 करोड़ की लागत की परियोजना प्रदेश के सभी जिलों में शुरू की गई । इसकी शुरूआत आज धर्मशाला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल के लिए बहुत बड़ी राशि है और साथ ही अधिकारियों से आग्रह किया कि वे किसानों के खेतों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानें और इस परियोजना की उचित लाभ लोगों तक पहुंचाए।