बिलासपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद प्रदेश कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीएम मोदी की रैली के बाद तुरंत शिमला ओकओवर में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, परिवहन मंत्री जीएस बाली, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सहित सुधीर शर्मा और पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
बैठक में सुक्खू को भी बुलाया
इस बैठक की खास बात ये है कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी बुलाया गया है। वीरभद्र और सुक्खू के बीच की रार किसी से छुपी नहीं है, ऐसे में सुक्खू को बुलाने से साफ है कि कांग्रेस अब बाकी विवाद पीछे छोड़कर विधानसभा चुनावों की तैयारी पर फोकस कर रही है।
विधानसभा चुनावों को लेकर बनाई रणनीति
इस बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई औऱ बीजेपी को चुनावों में कैसे मात दी जाए इस पर मंथन किया गया। इसके साथ ही बिलासपुर में हुई पीएम की रैली का जवाब देने के लिए 7 अक्तूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। पीएम की रैली के बाद अब कांग्रेस भी विधानसभा चुनावों को लेकर मैदान में डट गई है और अपनी जीत पक्की करने के लिए रणनीति बनाने में लगी हुई है।