Follow Us:

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन CM ने धर्मशाला में किया प्रचार, कांग्रेस पर बोला हमला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भागसू नाग और संगम पार्क में जनसभा को संबोधित किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में आपका भरपूर सहयोग मिला, फिर लोकसभा में सहयोग मिला। अब फिर परीक्षा का दौर है, इसलिए विशाल नैहरिया को सहयोग देकर आशीर्वाद की हैट्रिक लगाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और हिमाचल में बीजेपी की सरकार है। हमें सरकार को सहयोग देकर मजबूत बनाना है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के बीच जाकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें एक बात कह देना चाहता हूं कि न तो आप कि सरकार दिल्ली में है और न ही हिमाचल में ऐसे में आप धर्मशाला के विकास कि जो बातें कर रहे हैं वह लोगों को रास नहीं आ रही।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता के सहयोग से ही हमने लोकसभा के चुनाव में हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है। चुनाव से पहले जो लोग हमें कहते थे कि क्या होगा आज वे चुप हैं और कुछ कह नहीं पा रहे क्योंकि हिमाचल में जो हमारी जीत हुई है वे एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार जनता के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पौने दो साल के कार्यकाल में बहुत सी योजनाएं जनता के हित में लागू की हैं। लेकिन हमारे कुछ कांग्रेसी मित्र कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। कांग्रेसी बताएं कि यदि हमने कुछ नहीं किया तो आपका हाल ऐसा क्यों हो गया है कि लोकसभा चुनाव में अपने-अपने बूथ भी नहीं बचा पाए। इसलिए में उनको बता दूं की लोग कहते नहीं बल्कि मानते हैं की कुछ हुआ है।