19 को धर्मशाला आ रहे CM, क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात : नैहरिया

<p>धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि 19 नवम्बर को धर्मशाला आ रहे मुख्यमंत्री 99.73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे और 3.30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय धर्मशाला में बैठने की क्षमता बढ़ेगी, जबकि धर्मशाला महाविद्यालय में भी चुनाव के कारण पढ़ाई बाधित नहीं होगी। चुनाव के दौरान और उसके बाद वीवीपेट मशीनों को रखने के लिए दाड़ी में व्यवस्था की जाएगी।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दाड़ी में 6.70 करोड़ रुपये से प्रस्तावित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के स्टोर की आधारशिला रखेंगे। इस भवन का निर्माण छात्रहित की दृष्टि से बहुत महत्व है। इसका कारण ये है कि वर्तमान में ईवीएम और वीवी पैट मशीनें जिला पुस्तकालय और धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में रखी गई हैं। इसके चलते मुख्य रूप से जिला पुस्तकालय धर्मशाला में पंजीकृत सदस्यों को बैठने में समस्या होती है। इसको लेकर कई बार पुस्तकालय के पंजीकृत सदस्य उनसे मिल चुके हैं और पुस्तकालय की अंतिम मंजिल में रखी ईवीएम मशीनें लगाने की मांग कर चुके हैं। इसको देखते हुए दाड़ी में स्टोर बनाने का निर्णय लिया गया है।</p>

<p>नैहरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा 4.89 करोड़ रुपये से बनने वाले हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के शिक्षक सदन एवं पुस्तक भंडार केन्द्र, 27.82 करोड़ रुपये से बनने वाले वॉकवेज और सीढ़ियों, दलाईलामा मंदिर के समीप 5.53 करोड़ से बनने वाली पार्किंग, 4.67 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पर्वतारोहण संस्थान के होस्टल, 84 लाख रुपये से स्थापित होने वाले रूफटॉप सोलर प्लांट के दूसरे चरण, 7.19 करोड़ रुपये से सीवरेज सिस्टम के उन्नयन के कार्य, 2.77 करोड़ रुपये से बनने वाले रूटजोन ट्रीटमेंट प्लांट, 24 करोड़ रुपये से स्थापित होने वाले एलईडी स्ट्रीट लाईट सिस्टम, 3 करोड़ रुपये से बनने वाले महिला थाने के भवन, 11.75 करोड़ से बनने वाले राज्य होटल मैनेजमेंट संस्थान के भवन तथा 57 लाख रुपये से मांझीखड्ड पुल के खनियारा रोड पर बनने वाले मोक्षधाम की आधारशिला रखेंगे। वहीं अपने प्रवास के दौरान 1.59 करोड़ रुपये से निर्मित हुये रूफटॉप सोलर प्लांट और 1.17 करोड रुपये से निर्मित हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के आवासीय परिसर के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगें।</p>

<p><br />
&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

शिलादेश के थलातर में सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत

Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

8 hours ago

हिमाचल में जल्‍द 12वीं पास कर सकेंगे बीएड के बराबर आईटीईपी कोर्स

एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…

8 hours ago

मुक्केबाजी के सितारे आशीष और इमुनागांबी परिणय सूत्र में बंधे

Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…

8 hours ago

6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी निशुल्‍क, 34 करोड़ की छात्रवृत्ति भी: सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…

10 hours ago

संविधान दिवस पर उषा बिरला ने महिलाओं के अधिकारों की अहमियत को बताया

75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…

12 hours ago

टीसीपी विभाग ने पुलिस के साथ लाहड़ और डुग्घा में बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया

TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…

12 hours ago