मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू- द एपोस्टल’ से नवाजे जाने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह सर्वोच्च सम्मान भारत और रूस के बीच सामाजिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हाल ही में सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल देने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के सियोल शांति पुरस्कार के अतिरिक्त पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त राष्ट्र का 'चैम्पियन ऑफ द अर्थ' पुरस्कार प्रदान किया गया था, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक कद का बोध कराता है।