Follow Us:

CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी कुल्लू को करोड़ों की सौगातें

गौरव, कुल्लू |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिला कुल्लू की 4 योजनाओं के उद्घाटन और 2 योजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने शिमला स्थित अपने कार्यालय से ही ये सभी शिलान्यास और उद्घाटन किए। जिला मुख्यालय कुल्लू में एसडीएम कार्यालय के बाहर अधिकारियों और लोगों ने मुख्यमंत्री के इस शिलान्यास और उद्घाटन
समारोह में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 67 लाख की लागत वाले फायर स्टेशन मनाली, 20 लाख के पशु औषधालय जगतसुख, 22 लाख की लागत से बनने वाले सीनियर सेकंडरी स्कूल थ्ररास के भवन और 40 लाख की लागत से बनें उच्च माध्यमिक पाठशाला संचाणी भवन का उद्घाटन किया। जबकि, 4 करोड़ 96 लाख से बनने वाले पुलिस थाना मनाली, 5 करोड़ 32 लाख से बनने वाले बहुतकनीकी कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया।

गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने से पहले नेताओं ने योजनाओं के शिलान्यासों और उद्घाटनों पर खूब जोर दिया हुआ है। इन योजनाओं पर आगे काम शुरू होगा या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल नेता योजनाओं का शिलान्यास करके जनता को खुश करने में लगे हुए हैं।