मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग और चंबा के किलाड़ चुनावी दौरे पर मौसम भारी पड़ गया है। मौसम खराब होने के कारण उनका हेलिकॉप्टर रोहतांग की पहाड़ियों से वापिस लौट आया है। जिसके चलते उन्होंने केलांग और किलाड़ की जनसभाओं को भुंतर से ही फोन के माध्यम से संबोधित किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शनिवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग और किलाड़ में चुनावी जनसभा होनी थी। जिसके लिए वे मड़ी से भुंतर और भुंतर से हैलीकॉप्टर के माध्यम से लाहौल के लिए रवाना भी हुए। लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर को रोहतांग की पहाड़ियों से वापिस लौटना पड़ा।
लिहाजा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में आयोजित होने वाला बीजेपी का चुनावी दौरा रद्द कर दिया है। जयराम ठाकुर ने भुंतर से ही केलांग और किलाड़ की जनसभा को मोबाईल फोन के माध्यम से संबोधित किया। उनके साथ इस दौरान मंडी ससंदीय क्षेत्र के सांसद एवं बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने भी मोबाईल फोन के माध्यम से ही जनसभा को संबोधित किया।