Follow Us:

सीएम ने केन्द्र से GST के लिए आय सीमा बढ़ाने की मांग की

पी.चंद |

मुख्यमंत्री गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में  शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जीएसटी लागू होने से प्रदेश को हुए राजस्व नुकसान से काउंसिल को अवगत करवाया। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केन्द्र से जीएसटी के लिए आय सीमा बढ़ाने की मांग की है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित प्री बजट मीटिंग के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष अपनी बात रखी। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया।

बता दें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार से नई दिल्ली के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जयराम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम गई है। केंद्र से कई नई योजनाओं के नाम पर फंडिंग के अलावा प्रदेश विशेष मदद मांगेगा। 

प्रदेश को खराब वित्तीय हालात से उबारने के लिए मुख्यमंत्री ने पर्यटन, ऊर्जा, लोक निर्माण, शिक्षा से संबंधित कुछ योजनाओं में फंडिंग की मांग भी केंद्र से की  है। पिछली दो दो तिमाही में राज्य को जीएसटी से 25 प्रतिशत राजस्व घाटा हुआ है। इस घाटे की भरपाई केंद्रीय वित्त मंत्रालय करेगा।