हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों को जीतने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल के लिए वोट अपील करने पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा आज तक हर परीक्षा जीतती आई है। चाहे वह फिर लोकसभा के चुनाव हो या फिर नगर निगम के चुनाव रहे हों।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में होने वाले चारों उप चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी। कोरोना से हिमाचल प्रदेश को बाहर निकालने में भाजपा सरकार सफल हो रही है। अभी नामांकन वापस लेने की तिथि बाकी है, रूठों को मनाने में हम कामयाब रहेंगे । पार्टी के बीच में भीतरघात की कहीं संभावना नहीं है चारों सीटों में भाजपा जीत दर्ज करेगी ।
वहीं, अर्की विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल ने कहा की आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मुझ पर विश्वास जताने पर आभार प्रकट करता हूं। विधानसभा उपचुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी मुझ पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री आज भारतीय विधानसभा क्षेत्र के में पिछले दो माह पहले ही यहां विकास खण्ड की घोषणा की थी और आज वह तैयार है। इसी तरह से भाजपा सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास किया है।