मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक बयान से ओल्ड पेंशन की बहाली की उम्मीद रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को निराशा मिली है। सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना सरकार की क्षमता से बाहर है। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त बजट नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कठिन काम है और मौजूदा परिस्थितियों में संभव भी नहीं है।
लेकिन, इस दौरान उन्होंने सदन में ये आश्वासन जरूर दिया कि सरकार कर्मचारियों के हितों को लेकर और भी जरूरी कदम जरूर उठाए जाएंगे। विधानसभा के बजट सेशन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रमेश ध्वाला ने पुरानी पेंशन योजना से संबंधित सवाल पूछा था।ध्वाला ने पूछा कि क्या सरकार मई 2003 के बाद के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे सुझाव पर विचार करेगी। सीएम ने कहा कि उनके पास कई वर्गों के लोग आए हैं और पुरानी पेंशन स्कीम पर बात की है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना संभव नहीं है।