अटल बिहारी वाजपेयी यूं तो भारतीय राजनीतिक पटल पर एक ऐसा नाम है। जिन्होंने अपने व्यक्तित्व औऱ कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया, बल्कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं? पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न एवं हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन और ‘‘सुशासन दिवस’’ पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी उनकी जयंती पर नमन किय़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष, हमारे पथ प्रदर्शक, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर कोटि कोटि नमन।