मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के लिए 283 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसमे धर्मशाला रोप-वे सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रहा जिसकी लागत 207 करोड़ थी। इसके इलावा सीएम जयराम ठाकुर ने 2 आधार शिला भी रखी यह सभी कार्यक्रम धर्मशाला मिनी सचिवालय के बाहर बनी पार्किंग में हुए।
मंच को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल से 2 गुना धन मात्र 4 साल में विकास की योजनाओं के लिए लगाया है। आज प्रदेश के हर कोने में विकास हुआ है। प्रदेश का कोई भी विधानसभा ऐसी नहीं है जहां विकास ना हुआ हो। कांग्रेस के विधायक खुद मानते हैं। एक विधायक थे जो बोल रहे थे कि विकास नहीं हुआ है तो हमने उन्हें पूरे कागजात दिखाए थे जिसके बाद वो भी बोलना बन्द हो गए।