मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 9 मार्च को अपना पहला बजट 2018-2019 प्रस्तुत करने सदन में पेश करेंगे हैं। मुख्यमंत्री सदन में सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगे है। बजट में मुख्यमंत्री कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं, जिसमें चुनाव के समय बीजेपी की तरफ से लाए गए विजन डॉक्यूमैंट की झलक देखने को मिल सकती है।
इस बार बजट में नौकरिंयों का पिटारा भी खुल सकता है। बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी। इस बजट से आम आदमी के अलावा कर्मचारी, महिलाओं और विशेषकर बेरोजगार युवाओं को बहुत सी उम्मीदें हैं।