मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में देशभर में ‘कमल’ खिलेगा और कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जाएगा और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनेगी। इसी बात से कांग्रेस के नेता भी घबरा रहे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। मुख्यमंत्री आज जिला ऊना के गगरेट विधानसभा के बनेड़ा में बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया और आतंकवादियों के विरूद्ध नरम रूख अपनाने के कारण उनके कार्यकाल के दौरान देश में अनेक आतंकी हमले हुए, जिसमें सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हुई थी, बावजूद इसके पूर्व कांग्रेस सरकार आतंकवाद को जवाब नहीं दे पाई। उन्हांने कहा कि लेकिन वर्तमान मोदी सरकार द्वारा उड़ी व पुलवामा में आतंकी हमलों के जवाब में मोदी सरकार ने सर्जिकल व एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने की दृष्टि से ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित भारत की नींव रखी गई है और आने वाले पांच वर्षों में हमारा देश विश्व का अग्रणी देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि मोदी को पुनः देश की कमान संभाली जाए। उन्हांने कहा कि मोदी सरकार ने देश को मजबूती दी है और आज भारत शक्तिशाली देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है।
सीएम ने कहा कि देशभर में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह देखकर कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी हार नजदीक आता देख विपक्ष के नेता लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में निश्चय किया है कि अगर भाजपा के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार आएगी, तो 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को पैंशन सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि बुढ़ापे में यह उनका सहारा बन सके।