मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज टांडा मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गर्ल्स होस्टल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सुविधा ब्लॉक की नीव का पत्थर रखा। उसके बाद सीएम ने अमृत फॉर्मेसी का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा इस फॉर्मेसी में प्रदेश के मरीजों को कम कीमत पर दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान 'समाचार फर्स्ट' के सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की जो कमी है वह उनके ध्यान में है और सरकार धीरे धीरे सभी पदों को भरेगी ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।