प्रदेश बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हारे जुआरी की तरह दाव जीतने के लिए झूठी घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठकों को लगातार बुलाए जाने से बिना बजट की घोषणाएं की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव आयोग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकारी सेवा से अलग रखने का निर्णय लिया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री को झूठी घोषणाओं करने से रोकना जरूरी है। ऐसा न करने की स्थिति में वह हिमाचल को बेचने की स्थिति में पहुंचा देंगे।
दत्त ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार को चुनाव से 6 माह पूर्व घोषणाएं करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई सरकार चुनाव से पूर्व ऐसी झूठी घोषणा करती है तो आने वाली सरकार ऐसे निर्णय को बदलने और उनको खारिज करने का अधिकार रखती है।