Follow Us:

महिला नेत्री से बदसलूकी मामले में CM ने जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से किया इंकार

रोबिन शर्मा |

4 मई को सिरमौर के सराहां में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में बीजेपी महिला नेत्री के साथ बीजेपी नेता बलदेव भंडारी द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के मंच पर ही बीजेपी नेता द्वारा महिला नेत्री के साथ ऐसा व्यवहार किया गया था, जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है।

उधर 4 मई के बाद एक बार फिर सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोनहाट में मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं बोला। जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महिला नेत्री के साथ बदसलुकी का सवाल किया गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि महिला नेत्री की तरफ से शिकायत आई है और उसका अध्ययन किया जा रहा है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ने महिला नेत्री के साथ इस तरह की घटना के पूछे सवाल पर कहा कि मैंने कहा कि उनकी शिकायत आई है और जब तक शिकायत को लेकर जांच पूरी नहीं हो जाती, तक तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।