Follow Us:

CM बोले- हमारी काम करने की संस्कृति और पूर्व सरकार के काम करने की संस्कृति में अंतर

डेस्क |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नाचन विधानसभा क्षेत्र में 133 करोड़ की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री ने यहां 5 उद्घाटन और 20 शिलान्यास किए। साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक को निर्देश देते हुए कहा की आज जो हमने शिलान्यास किए हैं उनके काम में तेजी लाई जाए ताकि जल्द ही यह काम उद्धाटन की स्टेज तक पहुंच सकें। ताकि जब भी चुनाव के समय हम यहां आएं तो यह बता सकें कि यह उद्घाटन हमने किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से हमारी सरकार जनता के सहयोग से बेहतर काम कर रही है। 

वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी काम करने की संस्कृती और पूर्व सरकार के काम करने संस्कृति में बहुत अंतर है। हम पहले दिन से काम कर रहे हैं जबकि पूर्व सरकार शुरू के 3 साल तक मौज मस्ती करती है और जब चुनाव नजदीक आते हैं तो वे शिमला से ही उद्घाटन और शिलान्यास कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मजबूरी है कि कोरोना के कारण हम जनता के बीच नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन पूर्व सरकार के समय में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग कहत हैं कि यह जो विकास कार्य हो रहे हैं यह बजट हमने रखा था और हम जो भी उद्घाटन कर रहे हैं वे सब उनके किये हुए काम हैं।