हाईकमान से मिलने के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने पर बल दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली को दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री के बुलावे के बाद बाली और पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा मुख्यमंत्री से मिले और रैली स्थल के बारे में चर्चा हुई।
इससे पहले पिछले कल यानी शुक्रवार को दोनों नेता हाईकमान से मिले थे, जहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को चुनावी प्रचार की कमान सौंपी गई थी। इसी के चलते मुख्यमंत्री चुनावी प्रचार में कोई कमी नहीं रखना चाहते और राहुल की रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं से सलाह-मशवरा कर रहे हैं।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को हुई हाईकमान की बैठक में टिकट आवंटन का मामला भी गर्माया था और अब हाईकमान ने इसे कमेटी के माध्यम से बांटेगी। टिकट आवंटन के लिए एक कमेटी बनेगी और जल्द ही कांग्रेस अपने चेहरों के नाम सामने रखेगी।