Follow Us:

समर्थकों के साथ CM ने भरा नामांकन पत्र

पी. चंद |

सीएम वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र भरने से पहले सीएम वीरभद्र सिंह ने शहर भर में रैली निकाली और कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं का अभिनंदन स्वीकार किया। वीरभद्र सिंह ने एसडीएम अर्की के समक्ष अपना नामांकर पत्र भरा है।

वहीं, मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी युवा उम्मीदवार रतन सिंह पाल अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार बीजेपी ने अर्की सीट से अपने मौजूदा विधायक गोविंद राम की जगह रतन सिंह पाल को टिकट दिया है।

गौर रहे कि इस बार वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण सीट को छोड़कर अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि पहले ठियोग से चुनाव लड़ने के लिए सीएम ने हामी भरी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अर्की से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया।

बेटे की टिकट पर सस्पेंस

वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के टिकट को लेकर अभी भी संदेह बरकरार है। उन्हें शिमला ग्रामीण से चुनावी टिकट मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस सीट पर उनके पिता ने 2012 में 19,073 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी।