हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ मंत्री और सरकार में मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह बुधवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह तीन से चार दिन में रहेंगे और अपने कुछ निजी कामों के लिए मीटिंग करेंगे। 30 नवंबर को सीएम पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई होनी है। इसलिए उनका अपने वकीलों से मिलने का कार्यक्रम भी तय है।
इसके अलावा चुनावों के बाद सरकार और संगठन के बीच फिर रार देखने को मिल रही है। उसको लेकर भी वीरभद्र सिंह आलाकमान और बड़े नेताओं से बातचीत कर सकते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री शिमला में होते हुए भी कांग्रेस की मंथन बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इससे लग रहा है कि वह सुक्खू की कार्यप्रणाली से अभी भी खुश नहीं हैं।
चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं क्योंकि राहुल गांधी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होने वाली है।