कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी नेता पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह गुरुवार को मंडी पहुंचे और पड्डल मैदान में तैयारियों का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने रैली के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी कि और सभी को दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी में 7 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली विशाल होगी। कांग्रेस की इस विकास रैली के जरिए बिलासपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभार रैली का करारा जवाब दिया जाएगा और उनकी रैली फेल साबित होगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंडी सर्किट हाउस पहुंचे और वहां से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग और नागरिक चिकित्सालय झंझरी का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।