चुनावो से ठीक पहले कांग्रेस और बीजेपी के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में वीरवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रोहड़ू में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और मोदी सरकार की नीतियों को दोषी करार दिया।
मोहन लाल बरागटा की सभा में वीरभद्र ने कहा कि मोदी राज में देश के हर कौने में तानाशाही हुक्म चलाया जा रहा है। रातों-रात नोटबंदी और जीएसटी लागू करना बीजेपी का तानाशाही अंदाज है और इस अंदाज का देश-प्रदेश की जनता पर बुरा असर पड़ा है। देश का व्यापार तक चौपट हो गया है, बेरोजगारी बढ़ रही है, जिसके लिये मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह दोषी है।
पार्टी की तारीफ करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत का निर्माण कांग्रेस राज में हुआ है, जबकि बीजेपी ने हमेशा लोगों को गुमराह किया है। लेकिन अब जनता सब जान चुकी है, तभी जनता और बीजेपी के बीच एक खाई पैदा हो गई है।
वीरभद्र सिंह ने कहा की रोहडू मतदान में हमेशा नंबर वन रहा है और उम्मीद करते हैं इस बार भी पहले स्थान पर रहेगा। यहां के लोग किसी के बहकावे में ना आए और वह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।