विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री अब ठियोग से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स ने अभी तक टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है और हो सकता है कि इस बार मुख्यमंत्री ठियोग से अपनी किस्मत आजमाएं।
हालांकि, मुख्यमंत्री के कुछ बयान भी इस बयान की पुष्टि करते नज़र आते हैं, जिनमें वे कहते हैं कि मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं। लेकिन, यदि सच में मुख्यमंत्री ठियोग से चुनाव लड़ते हैं तो मुख्यमंत्री को ठियोग से शिमला के बाकी क्षेत्र भी साधना आसान हो जाएंगे। ठियोग शिमला का मध्यक्षेत्र हैं और एक तरफ जहां जुब्बल, रोहडू, रामपुर और चौपाल पड़ता है तो दूसरी पार शिमला ग्रामीण, शिमला और कसु्म्पटी पड़ते हैं जो कि मुख्यमंत्री के निशाने पर रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले अटकलें चल रही थी कि शिमला ग्रामीण से अपने बेटे के लिए ऐलान करने के बाद मुख्यमंत्री अर्की से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, एक बार फिर मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना गया है।