हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट वितरण में महिलाओं का पेंच फंस गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश संगठन से हर सीट से कद्दावर महिला नेताओं की लिस्ट मांगी थी। जिनमें से 9 महिलाओं को टिकट दिए जाने की बात थी। लेकिन, प्रदेश संगठन ने टिकट के दावेदारों में सिर्फ 3 ही महिलाओं के नाम प्रस्तावित किए थे। ऐसे में बीजेपी हाईकमान ने बाकी महिला नेताओं की लिस्ट भी मांगी है।
ख़बर के मुताबिक जिन तीन महिलाओं के नाम तय किए गए हैं, उनमें सुरवीण चौधरी, इंदू गोस्वामी और प्रतिभा सिंह की भाभी ज्योति सेन का नाम शामिल हैं।
बीजेपी में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक तेज-तर्रार महिला नेताओं पर दांव लगाने की सोच रही है। चूंकि, फिलहाल अभी 3 ही नाम मौजूद हैं, ऐसे में हाईकमान कुछ और नामों पर गौर फरमाने की बात कही है।