Follow Us:

कर्मचारियों के हक़ में आए सिंघा, कहा- 6ठे वेतनमान को एक समान करें लागू

पी. चंद |

6ठे वेतनमान को लेकर सीपीएम विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं। सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है। सरकार ने दो कैटेगिरी बनाकर निचले तबके के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है, जबकि निचले तबके के कर्मचारी ही हिमाचल प्रदेश की रीढ़ है। सरकार ने पहले ही पंजाब के समान वेतनमान लागू नहीं किया है।

सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि सरकार ने 4-9-14 का फॉर्मूला खत्म करके कर्मचारियों से अन्याय किया है। प्रदेश ने पंजाब की तर्ज पर 6ठे वेतनमान लागू किया है लेकिन इसमें केवल दो ही विकल्प कर्मचारियों को दिए हैं जबकि 2015 के बाद 15% हाइक का विकल्प भी कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए था, लेकिन प्रदेश सरकार ने नहीं दिया। कर्मचारियों को फिर से एकजुट होकर इसके लिए आंदोलन करना होगा तभी 6ठे वेतनमान का पूरा फायदा मिलेगा।