Follow Us:

कांग्रेस में घमासान जारी, रामलाल ठाकुर राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे

नवनीत बत्ता |

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर आज शाम 6:00 बजे राहुल गांधी से मिलेंगे। राहुल गांधी के साथ अपनी इस मुलाकात की उन्होंने स्वयं पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज शाम को उन्हें मिलने का समय दिया हुआ है। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी लड़ाई चरम पर चल रही है। इसी के चलते रामलाल ठाकुर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही स्थिति से हाईकमान को अवगत करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी कांग्रेस के नेताओं के ऊपर लगाए थे उसको लेकर भी पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

माना जा रहा है कि आज कि उनकी मुलाकात इन्हीं विषयों को लेकर राहुल गांधी से होने वाली है। बता दें कि रामलाल ठाकुर ने कहा था कि पार्टी के कुछ लोगों ने लोकसभा चुनावों के दौरान करीब 25 लाख रुपया औद्योगिक क्षेत्र से पार्टी के नाम पर इकट्ठा किया था। लेकिन वह पैसा कहां गया इसकी जानकारी किसी को भी नहीं मिली। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि लोकसभा चुनावों के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता जो पार्टी से मिलती है वह पूरी तरह नहीं मिली और इसका पूरा ब्योरा हाईकमान के समक्ष रख सकते हैं। आज जब रामलाल ठाकुर से पूछा गया कि उनकी मुलाकात किस विषय को लेकर है तो उन्होंने कहा की यह उनकी दूसरी मुलाकात हाईकमान से होने जा रही है और मैं यह समझता हूं कि जल्दी ही सकारात्मक रिजल्ट प्रदेश में पार्टी के लिए निकलेंगे।

वहीं, सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रदेश की सारी कार्यकारिणी को भंग करना और नए कार्यकारिणी के गठन में अभी तक रोक लगना रामलाल ठाकुर का हाईकमान के साथ चल रही सारी बातचीत का ही नतीजा है। और जब तक सारी स्थिति को लेकर हाईकमान स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक अगला किसी भी तरह का विस्तार यह बदलाव कांग्रेस पार्टी में अभी नहीं होने वाला है।